“त्यौहार राखी का”
Rakhi
भैया भैया के प्यार में
इंतज़ार श्रावण का करती है
आएगा त्यौहार राखी का
मन ही मन मुस्काती है
भाई मेरा प्यारा भाई
राखी कलाई पे उसकी बांधूगी
तिलक लगा कर मस्तक पर
मंगल कामना चाहूंगी
राखी केवल रेशम की डोर नहीं
इसमें शक्ति त्रिदेवों की
हर ग्रह को ये मज़बूत करे
करे रक्षा हर भाई की
बंधवा कर राखी बहना से
भाई, बहन का मान करे
देता उपहार बहना को
बहना भी सम्मान करे
बहन भाई का ये रिश्ता
सारे जग से न्यारा है
हर बहन को भाई अपना
जान से भी प्यारा है।।।
Rakhi

Recent Comments