“एक बीज से घी तक का सफर”

cotton

Cotton

बीज बोया किसान ने
डाली खाद और दिया पानी

छोटा सा इक पौधा उग गया
लग गए फूल कपास के

खिली धुप तो फूल खिला
उसमें से कपास मिला

कपास के अंदर दाने थे
हम ने वह पहचाने थे

बिनौले उनको कहते हैं
चारे में पशु ये खाते हैं

पशु इसका भरपूर भोजन करें
पौष्टिकता से दूध भरे

गाय, भैंस से लेते दूध
दूध से हम दहीं जमाते हैं

दहीं से लस्सी बना करके
माखन भी खूब बनाते हैं

माखन खाने का स्वाद बढ़ाए
कुछ माखन से घी बनाएं

घी रोटी पर लगता है
दाल सब्ज़ी में डलता है

सेहत इससे खूब बने
बच्चे बूढ़े सब स्वस्थ बनें
।।।

Cotton

“पौष्टिक भोजन का महत्व क्या है”

Priyanka G

Writer | VO Artist | TV Presenter | Entrepreneur

You may also like...

Verified by MonsterInsights