“चंदा मामा”
Chanda Mama
” प्यारा चंदा मामा”
प्यारा प्यारा चंदा मामा
चमके सुंदर गोल मटोल
तुम हर रात को आते हो
सबका मन लुभाते हो
छोटे से आकार से लेकर
पूरे गोल हो जाते हो
फिर धीरे-धीरे घट करके
पूरे गायब हो जाते हो
अलग-अलग तुम रूप ये अपने
बतलाओ कहाँ से लाते हो
मैं नन्हा सा बालक हर रात
चंदा मामा का करूँ इंतज़ार
दिन भर में मुझे छोड़ कर
तुम कहाँ चले जाते हो
।।।
“चंदा मामा”
चंदा मामा आजाओ
मीठी तान सुना जाओ
टिम टिम करते तारों में
मुझको भी सैर करवा लाओ
सैर मुझे करवा करके
मीठी लोरी सुना जाओ
ठण्डी मस्त हवाओं से
प्यारी नींद सुला जाओ
।।।
Chanda Mama

Recent Comments