“छोड़ो हर वक़्त स्वाद जीभ का”
Junk Food
आधुनिक जीवन की दौड़ में
आगे निकलने की होड़ में
सेहत का न अपनी ध्यान किया
भारतीय भोजन का अपमान किया
पिज़्ज़ा बर्गर खाते हैं हम
नुकसान सेहत को पहुँचाते हैं हम
झट से जो बन जाए खाना
बस उसको अपनाते हैं हम
छोड़कर फल, सब्ज़ियाँ, घी और रोटी
क्यों जंक फ़ूड हम खाते हैं
घर का बना खाना छोड़कर
क्यों होटल – ढाबे जाते हैं
घर का खाना बेशक दिखता सादा
पर पौष्टिकता से होता भरपूर
छोड़ो हर वक़्त स्वाद जीभ का
फल सब्ज़ियां इसे चखाओ ज़रूर
।।।
Junk Food

Recent Comments